मैं ढूढ़ता रहा हूँ

मैं ढूढता रहा हूं तुमको हे प्रभु-2
पाऊँ कहा तुम्हें, पाऊँ कहा तुम्हें-2
मैं ढूढता रहा हूं तुमको हे प्रभु

आ… आ…. आ… आ….

डुबा जीवन मेरा पाप के सागर में,
शान्ति है नहीं मेरे जीवन में
खो गया हूं प्रभु, साथ दे मेरा-2

तुम हो जीवन साथी, तुम हो मेरा प्यार
टूटे दिल में मेरी लगी है आस तेरा
दर्शन दो प्रभु नव जीवन दे मुझे-2

Mai dhundtha raha hu

Entrance