वहाँ हल्लेलुया

वहाँ हल्लेलूया हरदम होएगा
वहाँ हल्लेलुया आनंद होएगा-2

हल्लेलुया चिल्लाउँगा
जब देखूगा येसू को
वहाँ हल्लेलुया आनंद होएगा

हाँ कहूंगा मैं हल्लेलूया कहूंगा में
वहाँ हल्लेलुया आनंद होएगा
हल्लेलूया चिल्लाउँगा जब देखूगा येसु को
वहाँ हल्लेलुया आनंद होएगा।

वहां खुशी की जगह होएगी
वहां आनंद ही आनंद होएगा
पौलुस होएगा, यूना होएगा,
मारकुस होएगा, लूका होएगा
अब्राहम भी वहाँ होएगा और हूँगा मैं
वहाँ हल्लेलुया आनंद होएगा

वहां पर मैं येसू से मिलूंगा
पेत्रस पानी पर फिर चलेगा
दाऊद होएगा, मूसा होएगा
मत्ती होएगा, पेत्रस होएगा
अब्राहम भी वहाँ होएगा और हूंगा मैं
वहां हल्लेलुया आनंद होएगा

Waha hallelujah

Recessional