आये प्रभु हम तेरे द्वार
आये प्रभु हम तेरे द्वार,
तुझी से ये घर और संसार
तेरी कष्पा हम सब पर हो प्रभु,
महिमा तेरी अपार
तू हर मन की आशा,
तू हर मन की भाषा
कोई न हमारा तेरे सिवा
मिलके गाएँ हम सब, तेरा ही सुगान
चरणों में तेरी खुशियाँ अपार
तेरे मंदिर में हम,
जीवन पाने आयें
दिल है एक हमारा, तूने दिया
दूर रहे पापों से, हो तेरा ही मान
तेरे सिवा और क्या चाहिए
भर दे प्रेम दया से,
मन का हर एक कोना
निर्मल तन हमारा तूने दिया
तेरी पूजा से मन, होता है पावन
सब कुछ मिला और क्या चाहिए
तूने क्रूस उठाया,
अपना लहू बहाया
पाप का बोझ हमारा तूने सहा
जीवन ये हमारा है तेरा ही दान
मोक्ष के सिवा और क्या चाहिए ।
Aaye prabhu ham tere dwaar
Entrance