जब से प्यारा येसु आया

जब से प्यारा येसु आया, मेरा जीवन बदल-बदल गया
जब से मैंने तुझको पाया, मेरा जीवन बदल-बदल गया

इस जहान की जिन्दगी से, मुझे छुड़ाया जान देकर 2
मेरा दिल, मेरा मन, मेरी काया, मेरा जीवन बदल-बदल गया

रात का दिल बीत गया, हुवा सवेरा का सुबह तारा 2
इस लिए, मैंने ये गीत गाया, मेरा जीवन बदल-बदल गया

Jab se pyaara Yeshu aaya

Communion