स्वर्ग में महिमा

महिमा महिमा महिमा हो (4) 

स्वर्ग में महिमा परमेश्वर की हो 
भू पर शांति सुजन को। (3) 

हम तेरी प्रशंसा करते हैं, 
धन्य तुझे हम कहते हैं। (2) 
तेरी आराधना करते हैं, 
तेरी महिमा गाते हैं। 

स्वर्ग में महिमा परमेश्वर की हो 
भू पर शांति सुजन को। (2) 

हे सर्वशक्तिमान्‌ पिता परमेश्वर, 
स्वर्गलोक के स्वामी है। (2) 
इकलौते पुत्र येसु खीस्त है, 
तेरा गुणगान करते हैं। 

स्वर्ग में महिमा परमेश्वर की हो 
भू पर शांति सुजन को। (2) 

जगत्‌ का पाप तू हर लेता है, 
हम पर दया तू कर दे। (2) 
पिता के दायें विराजमान है, 
हमारी विनती सुन ले। 

स्वर्ग में महिमा परमेश्वर की हो 
भू पर शांति सुजन को। (2) 

तू ही पावन तू ही प्रभु है 
तू ही पवित्र आत्मा के संग। (2) 
पिता की महिमा सर्वोपरि है, 
तेरी महिमा होती है। 

स्वर्ग में महिमा परमेश्वर की हो 
भू पर शांति सुजन को। (2) 
 
महिमा महिमा महिमा हो (2) 

Swarg mai mahima

Gloria